Motihari: नप के द्वारा छठ घाटों की सफाई का काम पूरा

लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर रक्सौल के सभी छठ घाट पर साफ-सफाई काम नगर परिषद के द्वारा पूरा कर लिया गया है.

By RANJEET THAKUR | October 26, 2025 6:12 PM

रक्सौल .लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर रक्सौल के सभी छठ घाट पर साफ-सफाई काम नगर परिषद के द्वारा पूरा कर लिया गया है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि नप क्षेत्र के सभी वार्ड पर छठ घाटों की साफ-सफाई पूरी कर ली गई है ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. छठ पूजा को लेकर रक्सौल में आश्रम रोड, टुमड़ीया टोला, कोइरीया टोला, नागा रोड, कौड़िहार चौक, सूर्य मंदिर के साथ-साथ दो दर्जन से अधिक छठ घाट बनाए गए है. इधर, छठ महापर्व को लेकर रक्सौल बाजार में लोगों की भीड़ देखी जा रही है. छठ पूजा के समान की सामग्री को लेकर दूर दराज के गांव से भी बड़ी संख्या में लोग रक्सौल बाजार पहुंचे थे. वहीं बाजार में लोगों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन के द्वारा सुरक्षात्मक उपाय किए गए थे. चौक-चौराहे पर सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती की गई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है