Motihari : ट्रक से कुचल कर बालक की मौत,मां गंभीर रूप से घायल
गर परिषद क्षेत्र के केसरिया रोड माई स्थान के पास रविवार शाम ट्रक ने बाइक को अपने चपेट में ले लिया.
Motihari : चकिया . नगर परिषद क्षेत्र के केसरिया रोड माई स्थान के पास रविवार शाम ट्रक ने बाइक को अपने चपेट में ले लिया.घटना में बाइक पर सवार एक आठ वर्षीय बालक अरबाज की मौत हो गई घटना में अरबाज की मां कल्याणपुर, भटवलिया निवासी रजिया खातून (35) भी गंभीर रूप से घायल हो गई.जिसका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक संख्या बीआर 06जी 4694 चकिया से शीतलपुर की तरफ जा रहा था.हाताहरपुर मोड़ के पास उसने उसी दिशा से आ रही हीरो बाइक बीआर05 बीजी 8193 को अपने चपेट में ले लिया.बताया जाता है कि टैंपो के बीच में आ जाने के कारण घटना घटित हुई.घटना में गंभीर रूप से घायल मासूम अरबाज को ट्रक ने कई मीटर तक घसीट दिया. संयोगवश घटनास्थल के नजदीक मौजूद पुलिस के 112 वाहन ने ट्रक चालक को तुरंत हिरासत में लिया.पुलिस के उक्त वाहन द्वारा ही तीनों घायलों को आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया..पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है.मृतक अरबाज के शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. बताते चलें कि शहर में हमेशा घटना की आशंका को लेकर नो इंट्री की मांग की जाती रही है.बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन द्वारा अब तक कोई पहल नही की गई है.घटना के बाद शहर के लोगों ने एक बार पुनः शहर में नो इंट्री लगाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
