Motihari: मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लिए नगर परिषद कार्यालय में बनाया गया हेल्प डेस्क
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत नगर परिषद रक्सौल के जन सुविधा केंद्र में हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है.
रक्सौल . मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत नगर परिषद रक्सौल के जन सुविधा केंद्र में हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है. साथ ही, इस योजना के व्यापक प्रचार प्रसार को लेकर अलग-अलग वार्ड में जागरूकता रथ को भी रवाना किया गया. जिसके माध्यम से माइकिंग कर महिलाओं को इस योजना के बारे में जानकारी दी जा रही है. नगर परिषद रक्सौल के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ सभी पात्र महिलाओं को मिले, इसको लेकर नगर परिषद की टीम काम कर रही है. स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. सीआरपी के माध्यम से डोर टू डोर जाकर योजना की जानकारी महिलाओं के बीच साझा की जा रही है. इसके अलावे, उन्होंने बताया कि वर्तमान में नगर परिषद क्षेत्र में दिन दयाल उपाध्याय शहरी आजीविका मिशन के तहत 181 समूह संचालित है, जिसमें 1811 महिला सदस्य है. इनके अलावा वैसी महिला जो स्वरोजगार करना चाहती है, उनके लिए ऑनलाइन ऑवदेन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. नगर परिषद के जन सुविधा केंद्र में संचालित हेल्प डेस्क पर महिलाएं आकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती है. इसके लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लगेगा. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि इस योजना के जागरूकता को लेकर शहर के अलग-अलग सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग-बोर्डिंग भी लगाया गया है. रविवार से योजना की शुरूआत हुई है और जल्द ही महिलाओं से प्राप्त आवेदन की सारी प्रक्रिया को पूरा कर उनको इस योजना से लाभान्वित किया जायेगा. यहां बता दे कि मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता महिलाओं को अपना स्वरोजगार करने के लिए सरकार दे रही है. इसके बाद उनके काम का आकलन करके 2 लाख तक की वित्तीय सहायता देने का भी प्रावधान है. इधर, जीविका के बीपीएम विक्रम कुमार ने बताया कि रक्सौल में जीविका के अंदर कुल 119 ग्राम संगठन के तहत 1639 समूह एक्टिव है. जिसमें 17 हजार 500 महिला सदस्य है. इनको इस योजना का लाभ मिलना है. इसके अलावे, जो सदस्य नहीं है उनसे फॉर्म प्राप्त कर सदस्य बनाते हुए योजना का लाभ दिलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि सरकारी या संविदा पर कार्यरत होने की स्थिति तथा आयकर दाता होने की स्थिति में इस योजना का लाभ नहीं लिया जा सकता है. इन सब के बीच रविवार को नगर परिषद कार्यालय से जागरूकता रथ निकाला गया. नगर मिशन प्रबंधक राकेश रंजन, कर संग्राहक पंकज कुमार की देखरेख में योजना से संबंधित जागरूकता रथ को रवाना किया गया. वहीं इस योजना को सफल बनाने में सीओ स्नेह राहुल, सीआरपी सुधा देवी, अन्नंता देवी, प्रियंका देवी, नगीना देवी, पूजा देवी, चंदा देवी सहित अन्य के द्वारा डोर टू डोर जाकर महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
