धोखा देकर पत्नी को खिलायी गर्भपात की दवा, विरोध करने पर की बेरहमी से की पिटाई

शहर के बेलबनवा मोहल्ले की एक महिला ने पति पर धोखा देकर गर्भपात की दवा खिलाने व विरोध करने पर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाते हुए नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 9:45 PM

मोतिहारी . शहर के बेलबनवा मोहल्ले की एक महिला ने पति पर धोखा देकर गर्भपात की दवा खिलाने व विरोध करने पर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाते हुए नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. उसने पुलिस को बताया है कि वह सुगौली सुगांव के युवक से प्रेम विवाह किया. शादी के बाद ससुराल गयी. शहर में व्यवसाय होने के कारण पति के साथ बेलबनवा में आकर किराये के मकान में रहने लगी. उसका यह भी आरोप है कि उसके पति का पटना की एक लड़की से अवैध संबंध है. उसके बहकावे में आकर धोखा देकर पति ने आयरन की गोली बता गर्भपात की दवा खिला दी. हालत बिगड़ने पर महिला डॉक्टर के पास ले गया. हालत में सुधार के बाद घर लाया. उसके बाद रॉड से मार बूरी तरह जख्मी कर दिया. आभूषण सहित अन्य सामान लेकर घर से निकाल दिया. अब फोन कर गोली मारने की धमकी देता है. नगर इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है