जिले के लोगों ने एक महिने में भर दिया 1.36 करोड़ का चालान
यातायात नियमों को ताक पर रखकर गाड़ी चलाने में शहरवासी बहुत आगे हैं. इन्हें अपनी जान की भी परवाह नहीं है. फरवरी महिने में यातायात नियम का उल्लंघन करते हुए 11720 लोगों ने जुर्माना भरा है.
By Prabhat Khabar News Desk |
March 2, 2025 9:38 PM
...
मोतिहारी . यातायात नियमों को ताक पर रखकर गाड़ी चलाने में शहरवासी बहुत आगे हैं. इन्हें अपनी जान की भी परवाह नहीं है. फरवरी महिने में यातायात नियम का उल्लंघन करते हुए 11720 लोगों ने जुर्माना भरा है. ऐसे में यातायात विभाग को 1.36 करोड़ रूपये राजस्व की प्राप्ति हुई है. इसमें बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों से 77.41 लाख और बिना 3.54 लाख का चालान काटा गया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जिले में इससे पहले सबसे अधिक बिना हेलमेट वालों के चालान की राशि होती थी, लेकिन फरवरी में बिना इंश्योरेंश की सड़कों पर चलने वाले गाड़ी से चालान काटा गया है. बिना इंश्योरेंश वाले गाड़ियों से 96 का चालान काटा गया है. जबकि बिना हेलमेट वालों से 77.41 लाख, बिना सीट बेल्ट वालों से 3.54 लाख, नो पार्किंग 4.99 लाख, रॉंग साइड में गाड़ी चलाने वालों से 4.81 लाख, ड्रिपल राइडिंग वालों से 10.59 लाख, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने वालों से 13.5 लाख, बिना नम्बर प्लेट के वाहनों से 2.84 लाख व अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों से 8.89 लाख का जुर्माना वसूला गया है. उन्होंने बताया कि करीब 11720 वाहनों की जांच में उक्त राशि सरकारी राजस्व के रूप में प्राप्त हुई है. वाहन जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है