सब का सम्मान करते हुए मनाए रंगो का त्योहार : श्यामबाबू प्रसाद

नगर परिषद के व्यापार मंडल स्थित भाजपा कार्यालय में बुधवार को विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव की उपस्थिति में होली मिलन समारोह रंगारंग माहौल में मानाया गया.

By SATENDRA PRASAD SAT | March 12, 2025 4:24 PM

चकिया.. नगर परिषद के व्यापार मंडल स्थित भाजपा कार्यालय में बुधवार को विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव की उपस्थिति में होली मिलन समारोह रंगारंग माहौल में मानाया गया. इस दौरान विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली अपने अंदर छिपे वैमनस्यता के भाव व ईर्ष्या को त्यागने का त्योहार है. मौके पर मैत्री भोज का भी आयोजन किया गया था. मौके पर मंडल अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता उर्फ विजय श्री रोहित सिंह ] सुधीर मिश्रा, राजीव उर्फ बुलु सिंह, संदीप तुलस्यान,नीरज यादव, कृष्णा शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. स्थानीय जदयू कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष लखन पटेल के नेतृत्व में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.इस दौरान प्रखंड सहित आसपास से पहुंचे पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगा बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है