Motihari: प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रचार रथ को किया रवाना
अंबिका नगर स्थित चंचल बाबा मठ से हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ को रवाना किया.
बंजरिया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल व पश्चिमी चम्पारण सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 18 जुलाई को मोतिहारी गांधी मैदान में आगमन को लेकर अंबिका नगर स्थित चंचल बाबा मठ से हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ को रवाना किया.भाजपा के पोस्टर-बैनर से सजे करीब आधा दर्जन रथ रवाना किया गया. ये रथ नरकटिया व सुगौली विधानसभा क्षेत्र में घूमकर लोगों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष श्री जायसवाल ने कहा कि एनडीए कार्यकर्ताओं का उत्साह और जनसमर्थन इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने के लिए संकल्पबद्ध है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का आगमन मोतिहारी की धरती के लिए गौरव का क्षण बताया. सांसद डॉ. जायसवाल ने कहा कि यह चंपारण, बिहार और किसानों के विकास के लिए अभूतपूर्व होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का हर दौरा विकास की दिशा में बड़ा कदम होता है. मौके पर पूर्व मंत्री रामचन्द्र सहनी, जिलाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय, विधायक उमाकांत सिंह, विधायक प्रमोद सिन्हा, पूर्व एमएलसी राजेश कुमार उर्फ बब्लू गुप्ता, प्रमोद शंकर सिंह, अवध पटेल, राम गोपाल खंडेवाल, अखिलेश गुप्ता, दीपक सिंह, जय सिंह, सोनू पाठक, मनीष कुमार, राजू प्रसाद, दीपू चौरसिया सहित अन्य उपस्थित थे. इसके पूर्व चंचल बाबा मंदिर में पूजार्ग्चना भी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
