रक्सौल . नहर चौक पुल पर डायवर्सन बनाने की मांग को लेकर रविवार को महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के द्वारा पश्चिमी चंपारण संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. संजय जायसवाल व विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा का पुतला दहन किया गया. राजद, कांग्रेस के साथ-साथ महागठबंधन में शामिल दलों के प्रतिनिधियों का कहना था सता में बैठे सांसद और विधायक के द्वारा मोटे कमिशन के लालच में रक्सौल के लोगों की परेशानी बढ़ा दी गयी है. नहर पुल का तोड़ने से पहले इसके वैकल्पिक पुल की व्यवस्था नहीं की गयी और आज स्थिति यह है कि जाम के कारण लोग त्राहिमाम कर रहे है. विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम का नेतृत्व राजद के प्रखंड अध्यक्ष सौरंजन यादव कर रहे थे. सौरंजन यादव ने कहा कि नहर पुल का डायवर्सन तोड़ दिया गया है. जिससे पूरे शहर का कनेक्शन कट गया है. एक मात्र कौड़िहार चौक होकर आवागमन का रास्ता बचा है, वहां पर पूरे दिन जाम लगा रह रहा है. स्कूली बच्चों, मरीजों को ले जाने वाली एंबुलेंस के साथ-साथ अति आवश्यक कार्य के लिए जाने वाले वाहनों को भी परेशानी हो रही है. महागठबंधन के नेताओं ने एक स्वर में कहा कि यदि पुल निर्माण में हो रही अनियमितता की जांच कराते हुए नया डायवर्सन नहीं बनाया जाता है तो महागठबंधन इस पुल के लिए चरणबद्ध आंदोलन करेगी. सभी नेताओं ने सांसद विधायक के खिलाफ नारेबाजी और उनका पुतला दहन किया. मौके पर आदापुर प्रखंड अध्यक्ष मुबारक अंसारी, रक्सौल कांग्रेस अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी, विधान सभा प्रभारी सैफुल आजम, कांग्रेस नेता अखिलेश दयाल, राजद नेता मदन गुप्ता, कांग्रेस नेता डॉ गौतम कुमार, किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष संजय यादव, नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, युवा अध्यक्ष अरमान आलम, अतिपिछड़ा अध्यक्ष नितेश गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, नुरुल्लाह खान, पंचायत अध्यक्ष झूलन पटेल, पंचायत अध्यक्ष एजाजुल हक, लड्डू आलम, आदापुर किसान अध्यक्ष अवधेश यादव, जिला संगठन सचिव सुभाष यादव, बीकू यादव, पंचायत अध्यक्ष मुमताज आलम, प्रखंड महासचिव उमर अंसारी, आदापुर राजद नेता सरफुद्दीन आलम, शाहिद अली, मन्नू सिंह, करण कलवार, अनिल दास, नासिर आलम, गुड्डू यादव, कम्युनिस्ट नेता हज़रत अलम, ओम कुमार, कांग्रेस महिला अध्यक्ष अंजली गुप्ता, नूर मुहम्मद हवारी, धागंर मियां, छोटेलाल चौरसिया, उमेश कुमार चंद्रवंशी सहित सैकड़ों महागठबंधन कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें