Motihari: भाजपा ने बूथ सशक्तिकरण को लेकर बनायी जमीनी रणनीति

पाठक ने बताया कि बूथ ही चुनावी जीत की नींव है. हर कार्यकर्ता को यह संकल्प लेना होगा कि हमारा हर बूथ मज़बूत और सशक्त हो.

By RANJEET THAKUR | June 10, 2025 5:50 PM

केसरिया. भाजपा ने बूथ सशक्तिकरण अभियान को तेज़ कर दिया है. नेतृत्व भाजपा नेता और नगर परिषद मुख्य पार्षद पति रजनीश कुमार उर्फ रिंकु पाठक ने किया. कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बूथ स्तर पर संगठन को मज़बूत करने की रणनीति पर काम शुरू हुआ. श्री पाठक ने बताया कि बूथ ही चुनावी जीत की नींव है. हर कार्यकर्ता को यह संकल्प लेना होगा कि हमारा हर बूथ मज़बूत और सशक्त हो.

जिला मंत्री शम्भु महतो ने बताया कि भाजपा सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर संकल्प से सिद्धि अभियान की सफलता को लेकर 12 जून को कार्यक्रम होगा. इस दौरान पार्टी की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा. मौके पर संयोजक आनंद सिंह, मुना साह, अविनाश सिंह, सुमन पाण्डेय, अग्निवेश पाण्डेय, नीरज साह, विशाल कुमार, सोनू कुमार सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है