Motihari : प्रखंड में आशा का आम सभा आयोजित कर होगा 24 रिक्त पर चयन

अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डा. राजीव रंजन की अध्यक्षता व बीडीओ जय प्रकाश की देखरेख में संपन्न हुई.

By AJIT KUMAR SINGH | May 7, 2025 4:41 PM

Motihari : रक्सौल.

शहर के मेन रोड स्थित अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी के कार्यालय कक्ष में बुधवार को प्रखंड के मुखिया की बैठक अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डा. राजीव रंजन की अध्यक्षता व बीडीओ जय प्रकाश की देखरेख में संपन्न हुयी. बैठक में अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डा. राजीव रंजन ने कहा कि प्रखंड के 13 पंचायतों में तीन पंचायत को छोड़कर दस पंचायत में रिक्त पड़े आशा की बहाली को लेकर विभाग के द्वारा गाइडलाइन प्राप्त हुआ है. दस पंचायतों में कुल 24 आशा कार्यकर्ताओं की बहाली होनी है. जिसका चयन ग्राम पंचायत से आम सभा के द्वारा चयनित कर अनुमंडल अस्पताल को देना है. उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता की चयन के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिक पास होना अनिवार्य है. वहीं उन्होंने कहा कि एक वार्ड में कम-से-कम तीन अभ्यर्थियों के द्वारा आवेदन प्राप्त होने के बाद ही मेधा सूची के अनुसार आशा का चयन करना है. चयन के बाद चयनित आशा कार्यकर्ता का एक छोटा इंटरव्यू अनुमंडल अस्पताल में लिया जाएगा. उसके बाद आशा की फाइनल चयन किया जाएगा. मौके पर बीएचएम आशीष कुमार, यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार, सुमित सिन्हा, मुखिया सुमन पटेल, मुखिया प्रतिनिधि अलखदेव राय, विशाल कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

इन पंचायतों में आशा की होनी है बहाली

पंचायत रिक्त

भेलाही पंचायत – 02

पुरंदरा पंचायत – 03

लौकरिया पंचायत – 02

पलनवा जगधर पंचायत – 04

लक्ष्मीपुर लक्षुमनवा पंचायत – 01

हरदिया पंचायत – 02

पंटोका पंचायत – 03

हरनाही पंचायत – 01

नोनेयाडिह पंचायत – 04

परसौना तपसी पंचायत – 02

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है