Motihari:जेल ब्रेक कर भागने की कोशिश को सेना व पुलिस ने किया नाकाम
बुधवार को जहां वीरगंज (नेपाल) शहर में हालात सामान्य रहें, वहीं दूसरी तरफ वीरगंज के नगवा इलाके में स्थित केंद्रीय कारागार को तोड़ कर कैदियों ने भागने की कोशिश की.
रक्सौल. बुधवार को जहां वीरगंज (नेपाल) शहर में हालात सामान्य रहें, वहीं दूसरी तरफ वीरगंज के नगवा इलाके में स्थित केंद्रीय कारागार को तोड़ कर कैदियों ने भागने की कोशिश की. बुधवार की सुबह से ही यहां जेल ब्रेक करने की कोशिश शुरू हुई. कैदियों के एक समूह के द्वारा जेल की चाहरदिवारी को तोड़ कर भागने का प्रयास किया गया. हालांकि, जेल की सुरक्षा में तैनात नेपाल पुलिस के जवानों के द्वारा सुरक्षात्मक फायरिंग की गयी. जिसमें चार कैदियों के घायल होने की खबर है. घायल कैदियों को नेपाल पुलिस के जवानों के द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं जेल ब्रेक होने की खबर मिलने के साथ ही वहां पहुंची नेपाली सेना की टीम ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और एक दर्जन से अधिक राउंड हवाई फायरिंग के बाद स्थिति को नियंत्रण में लिया जा सका. नेपाल के अलग-अलग इलाके से मिली जानकारी के अनुसार अलग-अलग जिले के जेल से लगभग 6 हजार से अधिक कैदी आंदोलन का गलत फायदा उठाकर भागने में सफल हुए है. कैदियों के जेल से निकलने के बाद आंतरिक सुरक्षा को लेकर एक अलग बहस छिड़ गयी है. दूसरी तरफ नेपाल में अलग-अलग जेल ब्रेक की खबर आने के बाद सीमा पर भी एसएसबी के द्वारा सघन जांच की जा रही है और बिना उचित दस्तावेज के किसी को भारत में आने की अनुमति नहीं दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
