मोतिहारी में 27 सीओ से जवाब तलब, छह सीओ को वेतन बंद

पीडितों और अग्निकांड में मृतकों के परिजनों को तत्काल राहत पहुंचाने में लापरवाही को लेकर जिले के सभी 27 सीओ से डीएम सौरव जोरवाल ने जवाब तलब किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 10:22 PM

मोतिहारी.पूर्वी चंपारण जिले में धूप के कहर के बीच अग्निकांड की घटनायें भी बढ़ी हैं. पीडितों और अग्निकांड में मृतकों के परिजनों को तत्काल राहत पहुंचाने में लापरवाही को लेकर जिले के सभी 27 सीओ से डीएम सौरव जोरवाल ने जवाब तलब किया है. वहीं मृतकों की सूची देने व राहत में विलंब को ले छह सीओ का वेतन बंद कर दिया गया है. जिला आपदा प्रभारी प्रेमलता कुमारी ने बताया कि ढाका, छौडादानों, रामगढ़वा, अरेराज, पीपरोठी, रक्सौल और आदापुर के सीओ है जिनका वेतन बंद किया गया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल माह में अब तक करीब 12 लोगों की मौत हुई, इसमें कुछ पूर्व की भी मौत है. सीओ के द्वारा रिपोर्ट नहीं देने के कारण कई मृतक के अश्रितों को मुआवजा भुगतान में विलंब हुआ है. सीओ के द्वारा अभिलेख का संधारण भी सही ढंग से नहीं किया गया है .पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तकनीकी त्रुटी के कारण भी. भुगतान नहीं हो रहा है.जिला आपदा प्रभारी प्रेमलता कुमारी ने बताया कि सभी सीओ को निर्देश दिया गया है कि आपदा मद में आवंटित राशि का निकासी कर पीड़ितों के बीच शीघ्र वितरित करें. संग्रामपुर और सिकरहना के कुंडवा चैनपुर में अग्निकांड की बड़ी घटना घटी है. सिकरहाना में मृतक के अश्रितों को मुआवजा राशि दे दी गयी है. संग्रामपुर की सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है. कोई भी पीड़ित नियमानुसार सरकारी सहायता से वंचित नहीं रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version