पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 21 हजार 59 किसानों के खाता आधार से लिंक नहीं

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 21 हजार 59 किसानों का बैंक खाता आधार से सीडिंग नहीं हो सका है.

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 9:59 PM

मोतिहारी.जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 21 हजार 59 किसानों का बैंक खाता आधार से सीडिंग नहीं हो सका है. इन किसानों के खाते में आने वाली योजना की राशि प्रभावित हो सकती है. हालांकि कृषि विभाग के कर्मी लगातार किसानों से संपर्क कर किसानों के बैंक खाता का आधार से सीडिंग कराने में जुटे हैं. किसान यह काम स्वयं कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें संबंधित बैंक या सीएसपी से अपने खाता को आधार से लिंक कराना होगा. ऐसे किसान जिनका बैंक खाता आधार सीडिंग नहीं हुआ है, वैसे किसानों को जून व जुलाई माह में किसान सम्मान निधि किस्त से वंचित हो सकते हैं. बैंक खाता आधार से लिंक नहीं होने के कारण किस्त की राशि खाता में हस्तानांतरित नहीं होगी. हालांकि कृषि महकमा किसानों के बैंक खाता को आधार सीडिंग कराने की जुगत में लगा है. जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार राय ने कहा कि विभाग के कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, एटीएम, बीटीएम को किसानों से संपर्क कर उनके खाता को आधार से सीडिंग कराने का निर्देश दिया गया है. 4.88 लाख किसानों का हुआ आधार सीडिंग

जिले में चार लाख 88 हजार 977 किसानों ने योजना के लाभ के लिए अबतक आवेदन किया है. इसमें 13 मई तक चार लाख 68 हजार 10 किसानों के खाते विभिन्न बैंकों में आधार से सीडिंग है. वहीं विभिन्न प्रखंड के 21 हजार 50 किसानों के विभिन्न बैंकों का खाता आधार सीडिंग नहीं हुआ है. विभागीय स्तर से सभी किसान का बैंक खाता आधार सीडिंग कराने के लक्ष्य जिला को प्राप्त हुआ है. ताकि अगली किस्त किसानों के बैंक खाता में भेजा जा सके. बताते चले कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत भारत सरकार किसानों के खाते में चार-चार महीने के अंतराल पर दो-दो हजार रुपये स्थानांतरित करती है.

आधार सीडिंग नहीं कराने वाले किसानों की प्रखंड वार संख्या

इनमें आदापुर 198, अरेराज 1396, बंजरिया 534, चिरैया 1268, बनकटवा 165, घोड़ासहन 207, हरसिद्धि 1120,मोतिहारी 791, रामगढ़वा 1198,रक्सौल 674,संग्रामपुर 866,सुगौली 732,तेतरिया 705,तुरकौलिया 341,छौड़ादानो 518,पहाड़पुर 868,कल्याणपुर 2375,केसरिया1438,पकड़ीदयाल 260,पताही 351,फेनहरा 482,बनकटवा 165,चकिया 847,कोटवा 847,ढाका 712, घोड़ासहन 207, मधुबन 1438, मेहसी 1120, पीपराकोठी 177.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version