Motihari: सोयाबीन तेल से भरा टैंकर पलटा

छपवा- रक्सौल मुख्य मार्ग एनएच 527 डी पर थाना क्षेत्र के बंगरा टोल प्लाजा के समीप सोयाबीन के तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया.

By AJIT KUMAR SINGH | May 2, 2025 6:47 PM

Motihari: सुगौली . छपवा- रक्सौल मुख्य मार्ग एनएच 527 डी पर थाना क्षेत्र के बंगरा टोल प्लाजा के समीप सोयाबीन के तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया. इससे पूरा तेल बहने लगा. इसके बाद आसपास के ग्रामीण बोतल, जरकीन, गैलन, बाल्टी, लोटा आदि में तेल भरकर ले जाने लगे. सूचना पर एनएच की हाइवे पेट्रोल की गाड़ी व स्थानीय थाना की पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया कि सोयाबीन का कच्चा तेल है जो खाने में हानिकारक है. पुलिस के समझाने के बाद भी ग्रामीण नही माने और पुलिस के सामने ही काफी मात्रा में तेल ले गए. बताया जाता है कि बंगाल नंबर की टैंकर संख्या डब्लू बी 78-4494 से सोयाबीन का कच्चा तेल कोलकाता के हल्दिया से नेपाल जा रहा था. टैंकर का सहायक चालक ने बताया कि नींद लग जाने से यह हादसा हुआ है. टैंकर पलटने से 80 प्रतिशत से अधिक तेल बह गया. गनीमत यह रही कि इस हादसे में सभी सुरक्षित बताए जाते हैं. इस सम्बंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस को भेजा गया है. अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है