12वीं कक्षा के छात्रों को छह विषय तो कक्षा नौवीं और 10वीं के छात्रों को पढ़ने होंगे 10 विषय

शैक्षणिक सत्र 2024-25 से कक्षा नौवीं व 10वीं के छात्रों को 10 विषय पढ़ने होंगे.

By Prabhat Khabar | April 26, 2024 10:31 PM

मोतिहारी .सीबीएसई द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024- 25 में आयोजित 10वीं बोर्ड परीक्षा में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. इसे लेकर जरूरी दिशा निर्देश विद्यालयों को मिले हैं. इसमें शैक्षणिक सत्र 2024-25 से कक्षा नौवीं व 10वीं के छात्रों को 10 विषय पढ़ने होंगे. वहीं 12वीं कक्षा के छात्रों को छह विषयों का अध्ययन करना होगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में बड़ा बदलाव किया है. यही नहीं सीबीएसई 10वीं और 12वीं के छात्रों को सभी विषयों में पास होना अनिवार्य होगा. पहले 10वीं के छात्रों को अधिकतम नौ विषय चुनने का मौका मिलता था. लेकिन वे छह विषय ही चुनते थे. जिसमें पांच विषयों में ही उत्तीर्ण होना अनिवार्य था. जबकि सीबीएसई कक्षा 12वीं के छात्र सात विषय चुन सकते थे. जिसमें एक विषय वैकल्पिक होता था. पांच विषयों में छात्रों को पास होना अनिवार्य था. शैक्षणिक सत्र 2024-25 में सीबीएसई परीक्षा में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. सीबीएससी के वर्ष 2025 में आयोजित बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थियों को सभी विषयों में पास करना होगा. वहीं 10वीं में अब तीन भाषाएं होंगी, जिसमें दो भाषाएं भारत में बोली जाने वाली होगी. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं में सात मुख्य विषय होंगे. इसमें गणित और कम्युटेशनल थिंकिंग, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, शिक्षा, फिजिकल एजुकेशन एंड वेलनेस, प्रोफेशनल एजुकेशन शामिल है. वहीं 2025 से सीबीएसई छात्रों को दो बार बोर्ड परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. संभावना जताई जा रही है कि पहली नवंबर-दिसंबर व दूसरी बार फरवरी – मार्च में परीक्षा हो सकती है. नई शिक्षा नीति के तहत आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. 1

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version