Motihari: संवाद कार्यक्रम में अबतक शामिल हुईं 95 हजार महिलाएं
महिला संवाद कार्यक्रम के सातवें दिन गुरुवार को महिलाओं में काफी उत्साह रहा.
Motihari: मोतिहारी.महिला संवाद कार्यक्रम के सातवें दिन गुरूवार को महिलाओं में काफी उत्साह रहा. अब तक 392 ग्राम संगठनों में संवाद हुए और 95 हजार महिलाओं की भागीदारी रही और सभी सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं से अवगत हुई. अपने गांव और समाज के विकास के लिए अपनी अपेक्षाएं सभा में साझा कीं अपने अपने घरों से निकल कर हजारों ग्रामीण महिलाएं प्रतिदिन संवाद रथ के माध्यम से बिहार सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर रही हैं.साथ ही महिलाएं अपने गाँव की समस्याओं पर खुलकर बातें कर रही हैं | अपनी आवाज को सरकार तक पहुंचा रहीं हैं. डीपीएम गणेश पासवान ने बताया कि जिले के 27 प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों के 56 ग्राम संगठनों में बंजरिया के आशियाना ग्राम संगठन, हरसिद्धि के हरियाली,मेहसी के मुश्कान ,पिपरा कोठी के संस्कार, घोडासहन के चांदनी,सुगौली के चाँद, कल्याणपुर के दीपक और संग्रामपुर के आकाश ग्राम संगठनें सहित कुल 56 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम हुआ.कार्यक्रम की सफलता के लिए गावों में स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा व्यवस्था और सुरक्षा के लिए सोलर लाइट की सुविधा, जीविका भवन, खेलकूद की व्यवस्था सहित किसानो के लिए बाज़ार आदि जीविका दीदी एवं अन्य ग्रामीण महिलाओं द्वारा खुलकर सरकार से मांग की गयी .दोनों पालियों में बिहार सरकार की योजनाओ पर बनी फिल्म को दिखायी गयी. गया| इसके साथ ही महिलाओं में यो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
