कोटवा से 85 क्विंटल खैर की लड़की जब्त, छानबीन शुरू

कोटवा थाने के विरता टोला स्थित एक बांसवारी से छुपा कर रखा 85 क्विंटल खैर की लकड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया.

By DIGVIJAY SINGH | March 30, 2025 10:24 PM

मोतिहारी . कोटवा थाने के विरता टोला स्थित एक बांसवारी से छुपा कर रखा 85 क्विंटल खैर की लकड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया. एसपी को सूचना मिली थी कि अवैध ढंग से खैर की लकड़ी का भंडार विरता टोला में किया गया है, जिसके बाद एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर सदर 2 डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय व कोटवा थानाध्यक्ष राजरूप राय ने छापेमारी कर लकड़ी को जब्त कर लिया. डीएसपी ने बताया कि जब्त खैर की लकड़ी को वन विभाग को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है