Motihari:एएनएम व जीएनएम के 124 छात्राओं ने लिया शपथ, आज से ज्वाइंन करेंगे क्लिनिकल ड्यूटी

सदर अस्पताल परिसर स्थित एएनएम व जीएनएम संस्थान में बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

By RANJEET THAKUR | September 10, 2025 10:06 PM

मोतिहारी. सदर अस्पताल परिसर स्थित एएनएम व जीएनएम संस्थान में बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ. डीएम सौरभ जोरवाल, सिविल सर्जन डॉ रवि भूषण श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया. इस दौरान संस्थान के एएनएम के 51 वां बैच 2024-26 और जीएनएम छात्र का चौथा बैच 2024-27 का शपथ व समारोह का आयोजन हुआ. समारोह को संबोधित करते डीएम ने छात्राओं को बेहतर सफलता के लिए मनोयोग से पढ़ाई करने की शिक्षा दी. वही संस्थान प्रबंधन के बेहतरी के लिए हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया. संस्थान के प्राचार्य तालिकोटी ने बताया कि कार्यक्रम में एएनएम व जीएनएम के 124 छात्राओं ने शपथ लिया है. इनमें एएनएम के 70 व जीएनएम के 54 छात्र शामिल है. कहा कि सभी छात्र कल से पढ़ाई के साथ क्लिनिकल ड्यूटी भी ज्वाइंन करेंगे. कार्यक्रम में संस्थान की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की. मौके पर डीपीएम बृजमोहन ठाकुर, यूनिसेफ एसएमसी डॉ. धर्मेंद्र कुमार, जीएनएम संस्थान के प्रधानाध्यापिका प्रियंका सुमन भारती, एएनएम संस्थान के प्रधानाध्यापक संतोष तालिकोटी, डॉ राहुल राज, प्रधान लिपिक संजय कुमार यादव, शिक्षिका पलक ज्योति, मीना लाल, मेरी नीला सोरेन, सोनाली वस्त, शिक्षक महेश खोकर, डॉ मुकेश कुशवाहा सहित सभी अनुमंडलिय एएनएम संस्थान के प्रधानाध्यापक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है