मोतिहारी में बाइक सवार तीन अपराधियों ने दुकानदार पर की फायरिंग, कनपटी को छूते हुए दीवार में धंसी गोली

Bihar News: मोतिहारी में बाइक सवार तीन बदमाशों ने किराना व्यवसायी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है. इस दौरान व्यवसायी को एक गोली लग गयी. जिसका इलाज एक निजी क्लिनिक में चल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2023 5:31 PM

मोतिहारी. बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के अंबिका पैलेस के निकट बाइक सवार तीन बदमाशों ने किराना व्यवसायी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है. इस दौरान व्यवसायी को एक गोली लग गयी. अपराधियों की मंशा लूट की थी. गोली व्यवसायी के कान के बगल से निलते हुए एक मकान के दीवार में जा धंसी, जिससे व्यवसायी बाल-बाल बच गया. हालांकि इस घटना में वह आंशिक रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. घटना सोमवार की की बताई जाती है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा सदल घटना स्थल पर पहुंच निरीक्षण कर दीवार में फंसे 315 बोर के खाली खोखा को बरामद कर लिया. घायल व्यवसायी से घटना के संबंध में पूछताछ की गयी. घायल व्यवसायी राजेश प्रसाद उर्फ मुन्ना ने बताया कि घोड़ासहन बाजार के गांधी नगर स्थित अपने डेरा से पैदल मदरसा चौक स्थित अपने किराना दुकान पर जा रहे थे, इसी बीच अंबिका पैलेस के निकट तीन की संख्या में हथियार से लैस बदमाशों ने कहा कि- समान दो वरना गोली मार देंगे. इतने पर तीन में एक बदमाश फायर कर दिया. जिससे गोली उसके कान के बगल से निकल गयी.

Also Read: सासाराम में तिलक के सामान की खरीदारी कर लौट रहे 4 युवकों से लूटपाट, 40 हजार नकद समेत सभी सामान लेकर हुए फरार
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

गोली चलने के तुरंत बाद तीनों अपराधी पूर्व दिशा की ओर भाग खड़े हुए. इधर, घायल व्यवसायी द्वारा घटना को लेकर बदमाशों के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि उक्त व्यवसायी किराना दुकानदार के साथ-साथ हुंडी कारोबार से भी जुड़ा है. घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस घटना से घोड़ासहन बाजार में व्यवसायियों के बीच दहशत है. जानकारों के अनुसार कुछ साल पहले भी व्यवसाई के साथ ठीक इसी जगह पहले भी घटना घटी थी.

Next Article

Exit mobile version