बिहार: मोतिहारी में जहरीला पेय पीने से मौत का आंकड़ा 31 पहुंचा, 32 लोग भर्ती, 11 पुलिसकर्मी व चौकीदार निलंबित

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के विभिन्न प्रखंडों में जहरीला पेय पदार्थ पीने से मरने वालों की संख्या 22 से बढ़कर 31 हो गयी है. जो क्रम जारी है. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने एलटीएफ के प्रभारी दारोगा व जमादार सहित नौ चौकीदारों को निलंबित कर दिया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | April 17, 2023 8:55 AM

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के विभिन्न प्रखंडों में जहरीला पेय पदार्थ (Motihari Hooch Tragedy) पीने से मरने वालों की संख्या 22 से बढ़कर 31 हो गयी है. जो क्रम जारी है. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने एलटीएफ के प्रभारी दारोगा व जमादार सहित नौ चौकीदारों को निलंबित कर दिया है. प्रशासन के अनुसार शनिवार देर शाम से अब तक आठ नये लोगों की मौत हुई है. मौत जहरीली स्पिरिट से भी हो सकता है. वैसे मामलों की जांच की जा रही है. डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि स्थानीय स्तर पर निजी नर्सिंग होम के अलावा मुजफ्फरपुर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती मरीजों को बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए वहां के जिलाधिकारी से वार्ता की गयी है. डीआईजी जयंत कांत, डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी कांतेश कुमार मिश्रा चिकित्सकों की टीम के साथ प्रभावित इलाकों में भ्रमण कर रहे हैं.

गांव में कैंप कर रही है स्वास्थ्य विभाग की टीम

मिली जानकारी के अनुसार पहाड़पुर में चार, तुरकौलिया, हरसिद्धिा में 10 व सुगौली में एक के जहरीला पेय पदार्थ से मरने के साथ संख्या 31 हो गयी है. बीमार लोगों के लिए गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप कर रही है. शराब के धंधेबाजों की खोज में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. मद्य निषेध के डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह, मो. इमरान खान के अलावा एफएसएल की टीम भी प्रभावित इलाकों में भ्रमणशील है और जांच कर रही है. मृत लोगों का बेसरा सुरक्षित रखा जा रहा है. जिन्होंने शव को जला दिया है उनके संदर्भ में स्थानीय अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गयी है. जो बीमार थे, उनमें 10 लोगों को मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है. कुल 30 लोग ईलाजरत है. पुलिस व प्रशासन द्वारा गांव स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि आगे कोई घटना न हो.

Also Read: बिहार: पूर्वी चंपारण में मौत का आंकड़ा 21 पहुंचा, जहरीली शराब की आशंका के बीच सीएम नीतीश कुमार का आया बयान
क्या कहते हैं डीएम

मृतकों की संख्या शनिवार तक 14 थी, जिसमें आठ जुड़ने के साथ अब 22 हो गयी है. बीमार लोगों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराया जा रहा है. जाे बीमार है वे डरे नहीं, ईलाज कराकर पहले जान बचाये. अगर मरते है तो पोस्टमार्टम जरूर कराएं.

सौरभ जोरवाल,डीएम, पू.च.

क्या कहते हैं एसपी

मामला गंभीर है. लापरवाह अधिकारी बख्शे नहीं जायेंगे. तुरकौलिया, हरसिद्धि, पहाड़पुर, सुगौली, रघुनाथपुर के थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण पूछा गया है. एलटीएफ प्रभारी दारोगा, जमादार सहित नौ चौकीदारों को निलंबित कर दिया गया है. शराब धंधेबाजों की खोज में छापेमारी की जा रही है.

कांतेश कुमार मिश्रा, एसपी, पूचं

Next Article

Exit mobile version