भागलपुर में आम्रपाली एक्सप्रेस के ब्रेक वेन का ताला तोड़ कर बदमाशों ने की लूटपाट, टोटो से ढ़ोया सामान

Bhagalpur crime news: अमृतसर से कटिहार आने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस में अपराधियों ने देर रात सेमापुर कटिहार रेलवे स्टेशन के बीच लाल पुल के समीप ब्रेक वेन (लगेज) का ताला तोड़ कर सामान लूट लिया. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2022 4:44 AM

भागलपुर (नवगछिया) : अमृतसर से कटिहार आने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस में अपराधियों ने देर रात सेमापुर कटिहार रेलवे स्टेशन के बीच लाल पुल के समीप ब्रेक वेन (लगेज) का ताला तोड़ कर सामान लूट लिया है. लूट की घटना के बाद रेलवे ने जानकारी नवगछिया आरपीएफ व कटिहार एसपी को दी.

कुछ सामान को आरपीएफ ने किया बरामद

आरपीएफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम बना कर छापेमारी कर कुछ सामान देर रात तक बरामद करने की बात कही गयी है, लेकिन अभी और सामान बरामद होना बाकी है. घटना को लेकर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

टोटो से सामान ढ़ोते दिखे बदमाश

कटिहार एसपी डॉ. संजय कुमार भारती ने बताया कि मामले को लेकर छापेमारी की जा रही है. छापेमारी के दौरान इलेट्रॉनिक्स सामान के दो लगेज बरामद किया गया है. इस लूट की घटना में लाखों के सामान की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. लूटे गये सामान में मोबाइल कवर, बैग, टीवी सहित इलेक्ट्रॉनिक्स सामान गायब है. स्थानीय लोगों ने ब्रेक वैन से ऑटो, टोटो से सामान ढ़ोते देख स्थानीय पुलिस ने रेल पुलिस को सूचना दी.

इंस्पेक्टर ने कहा

नवगछिया के प्रभारी आरपीएफ इंस्पेक्टर कैलाश मीणा ने बताया कि मामला संदिग्ध है. ब्रेक वेन टूटने की जानकारी के बाद कार्रवाई करते हुए कई सामान बरामद कर लिया है. कुछ लोगों की गिरफ्तारी होनी बाकी है. कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version