Bihar: बांका में मिनी गन फैक्ट्री चला रहे थे ससुर व दामाद, छापेमारी में हथियारों के जखीरे संग दोनों धराए

Bihar Crime News: बांका में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन पुलिस ने किया. पूरा परिवार हथियार बनाने के इस काले कारोबार में लिप्त था. ससुर और दामाद मिलकर ये फैक्ट्री चलाते थे जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया. जबकि एक अन्य आरोपित फरार है.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 11, 2023 7:57 AM

Bihar Crime News: बांका की रजौन पुलिस ने थाना क्षेत्र के पुनसिया बस्ती स्थित बेंगा टोला में छापेमारी कर अवैध रूप से संचालित मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. इस दौरान पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री के संचालक व उसके दामाद को हथियार व गन बनाने वाले उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है.

दो गिरफ्तार, हथियार व उपकरण बरामद

पुलिस ने छापेमारी के दौरान पुनसिया बस्ती स्थित बेंगा टोला निवासी भागवत शर्मा एवं उसके दामाद गोड्डा जिले के महागामा थाना अंतर्गत सरभंगा निवासी हरदेव शर्मा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक देसी मासकेट, अर्ध निर्मित लोहे का दो नाली बंदूक सहित हथियार बनाने के उपकरण डाय, जमुरा, बटन, गिरमिट, धार तेज करने वाला पत्थर, रिंच, रंदा मशीन, ड्रिल मशीन सहित कई तरह के उपकरण भी बरामद किये हैं.

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी

थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भागवत शर्मा अपने दामाद हरदेव शर्मा के साथ मिलकर अवैध अग्नेयास्त्र बनाने का काम करते हैं. भागवत शर्मा का बेटा जितेंद्र शर्मा बिक्री का कारोबार करता है. सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष, पुलिस अवर निरीक्षक शिव शंकर यादव, सहायक अवर निरीक्षक उमेश कुमार सिन्हा सहित पुलिस बल के साथ बेंगा टोला पहुंचे और घर की तलाशी ली. तलाशी के क्रम में पुलिस को देखकर भागवत शर्मा एवं हरदेव शर्मा ने भागने का भी प्रयास किया. जिन्हें मौके पर दबोच लिया गया.

Also Read: सृजन घोटाल बिहार: रजनी प्रिया की खोज तेज, सरकारी बैंक खाते से हुए 115 करोड़ के घोटाला मामले में CBI सक्रिय
https://www.youtube.com/watch?v=y8S83h7DcFs
एक अन्य आरोपी की तलाश

मालूम हो कि करीब दो दशक पूर्व भागवत शर्मा के ऐसे ही आरोपों में जेल जाने की भी सूचना है. हालांकि इन बातों की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करती है. इधर रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के बयान पर रजौन थाना में शस्त्र अधिनियम की सुसंगत धाराओं के बीच प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उधर पुलिस ने गिरफ्तार भागवत शर्मा एवं उसके दामाद हरदेव शर्मा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. वहीं एक अन्य आरोपी की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version