Manish Kashyap Case: यूट्यूबर मनीष कश्यप कभी भी हो सकता है गिरफ्तार, पहले भी इस मामले में हो चुकी है गिरफ्तारी

तमिलनाडु मामले में बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप पर पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है, इसबीच पटना पुलिस एक और मामले में मनीष कश्यप को तलाश रही है. पटना पुलिस मनीष कश्यप को पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है. मनीष अभी जमानत पर हैं. एक बार फिर यह मामला मनीष कश्यप को सलाखों के पीछे ले जा सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2023 1:37 PM

Manish Kashyap Case: पटना. तमिलनाडु मामले में बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप पर पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है, इसबीच पटना पुलिस एक और मामले में मनीष कश्यप को तलाश रही है. पटना पुलिस मनीष कश्यप को पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है. मनीष अभी जमानत पर हैं. एक बार फिर यह मामला मनीष कश्यप को सलाखों के पीछे ले जा सकती है. मामला 2019 का है. जांच के लिए उस समय की एसएसपी गरिमा मलिक ने एसआईटी का गठन किया था. उस वक्त मनीष के साथ उसके दो दोस्तों को भी गिरफ्तार किया गया था.

कश्मीरी दुकानदारों पर हमला बोला था 

एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के एक दिन बाद कम से कम 20 युवाओं ने लाठी डंडों के साथ पटना के ल्हासा मार्केट में कश्मीरी दुकानदारों पर हमला बोल दिया था. साथ ही उन्हें वापस कश्मीर लौटने की धमकी दी. इस मामले में मनीष कश्यप समेत तीन लोगों पर केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था. मनीष कश्यप का नाम त्रिपुरारी तिवारी भी है. पुलिस ने मनीष कश्यप को उनके तीन साथियों के साथ पटना के अलग-अलग लोकेशन से पकड़ा था. हालांकि सीजेएम अदालत ने इन्हें जमानत देकर रिहा कर दिया था.

तेजस्वी पर भड़के मनीष कश्यप

तमिलनाडु मामले में फेक वीडियो को लेकर बिहार पुलिस ने केस दर्ज किया है. केस दर्ज होने के बाद मनीष कश्यप ने वीडियो बनाया और अपनी बात कही. तेजस्वी यादव पर भड़के. कहा कि उन्होंने कोई हत्या नहीं की है. वही गिरफ्तारी देने के लिए तैयार हैं. चेतावनी दी कि तेजस्वी यादव 2025 में सीएम बनने का सपना भूल जाइए. वहीं दूसरी ओर ट्विटर पर मनीष कश्यप के समर्थन में लोग ट्वीट भी कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version