Bihar: बांका में मंदारेश्वर काशी विश्वनाथ मंदिर का भूमि पूजन आज, राज्यपाल व स्वामी रामभद्राचार्य का होगा आगमन

बांका के बौंसी में मंदार स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर का भूमि पूजन आज किया जाएगा. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर व स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. स्वामी अगमानंद जी महाराज व अन्य साधु संत भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 10, 2023 9:47 AM

Bihar News: बांका के बौंसी में मंदार स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर का भूमि पूजन किया जाएगा. बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर व पद्म विभूषण से सम्मानित स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज के कर कमलों से यह संपन्न किया जायेगा. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर शुक्रवार को पद्म विभूषण स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज के साथ-साथ अन्य साधु संतों के साथ मंदार पर्वत शिखर स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में भूमि पूजन व शिला पूजन करेंगे. उनके साथ स्वामी अनंताचार्य जी महाराज स्वामी अगमानंद जी महाराज व अन्य साधु संत मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल रहेंगे. जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे करेंगे. स्वागत बांका की पूर्व सांसद पुतुल कुमारी करेंगी.

राज्यपाल और स्वामी रामभद्राचार्य का होगा स्वागत

कार्यक्रम में कई मंत्री, सांसद, विधायक और विधान पार्षद वगैरह को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है. शुक्रवार को सुबह 10:05 पर राज्यपाल और स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज अद्वैत मिशन विद्यालय परिसर स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे. उसके बाद आदिवासी नृत्य से उनका स्वागत किया जायेगा. पुलिस प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद केंद्रीय मंत्री सहित अन्य सांसद, विधायकों द्वारा पुष्प गुच्छ से राज्यपाल का स्वागत किया जायेगा.

चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन

विद्यालय परिसर में प्रधानमंत्री की परिकल्पना लाइफ पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद उनका कारकेड मंदार के लिए रवाना होगा. महामहिम पर्वत शिखर स्थित विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे. वहां भूमि पूजन के बाद 1 बजे दोपहर में मंदार तराई स्थित सभा स्थल पर आने के बाद मुख्य कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. 35 मिनट के बाद दोपहर 1:40 पर पटना के लिए रवाना हो जायेंगे. उनके साथ स्वामी रामभद्राचार्य भी पटना को रवाना हो जायेंगे.

Also Read: ED Raid: पटना में राजद नेता अबु दोजाना के घर छापेमारी, लालू यादव के करीबी हैं पूर्व विधायक, जानें आरोप…
27 यजमान सपत्नीक बैठेंगे पूजन में

मालूम हो कि मंदार पर्वत शिखर स्थित मंदारेश्वर काशी विश्वनाथ के भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में 27 यजमान अपनी पत्नी के साथ पूजा-अर्चना के लिए बैठेंगे. मुख्य जजमान में पंडित चंद्रशेखर उपाध्याय और समाजसेवी वीर अग्रवाल अपनी पत्नी के साथ बैठेंगे. जबकि मंदिर के ठीक सामने 25 अन्य यजमान भी अपनी पत्नी के साथ मौजूद रहेंगे.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version