Madhubani News : बाराती के बीच हर्ष फायरिंग में युवक को लगी गोली, गंभीर
थाना क्षेत्र के साफी टोल कसमा वार्ड 9 में गुरुवार की रात बाराती जाने के दौरान डीजे पर नाचने गाने के बीच हर्ष फायरिंग की गयी.
खजौली. थाना क्षेत्र के साफी टोल कसमा वार्ड 9 में गुरुवार की रात बाराती जाने के दौरान डीजे पर नाचने गाने के बीच हर्ष फायरिंग की गयी. इस दौरान गोली एक युवक को लगी. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी पहचान गांव के अमित कुमार के रूप में हुई. घायल युवक को बारात में शामिल लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र खजौली में भर्ती कराया. सीएचसी में ड्यूटी पर तैनात डाॅ. कसीम अनवर ने घायल को प्राथमिक इलाज कर डीएमसीएच रेफर कर दिया. घायल युवक को दरभंगा के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. मामल की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. इसके बाद थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. थानाध्यक्ष ने बताया कि कसमा गांव से बारात जाने की तैयारी के दौरान कुछ युवक डीजे बाजा पर डांस करने लगे. इसी बीच एक युवक ने कट्टा से फायरिंग कर दी. गोली अमित कुमार के पेट में गोली लग गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल युवक अब खतरे से बाहर है. उन्होंने कहा कि आवेदन मिलने पर पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
