Madhubani News : गोली से घायल युवक भी अनुसंधान में दोषी निकला

भैरवस्थान थाना क्षेत्र के काको गांव में बीते 1 अगस्त को हुई गोलीबारी की घटना में घायल 18 वर्षीय युवक भी अनुसंधान में दोषी पाया गया है.

By GAJENDRA KUMAR | November 22, 2025 10:30 PM

झंझारपुर. भैरवस्थान थाना क्षेत्र के काको गांव में बीते 1 अगस्त को हुई गोलीबारी की घटना में घायल 18 वर्षीय युवक भी अनुसंधान में दोषी पाया गया है. यह घटना रिल्स बनाने के दौरान घटित हुई थी. अवैध आग्नेयास्त्र से रिल्स बनाया जा रहा था. युवक के जबड़े में गोली लगी थी. घायल युवक का दरभंगा में इलाज किया जा रहा था. अस्पताल से छुट्टी होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने कहा कि वरीय पदाधिकारी के अनुसंधान में रिल्स बनाते समय गोली चलने की बात सामने आयी थी. 1 अगस्त को काको गांव में चंद्रकांत प्रसाद (18) गोली चलने से बुरी तरह घायल हो गया था. गोली उसके जबड़े में लगी थी. वह एक दिन पहले अपने ननिहाल आया था. उसके पिता दरभंगा के भालपट्टी नैनाघाट निवासी राम नंदन प्रसाद साहू ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बताया कि 31 जुलाई को उनके पुत्र अपने ननिहाल काको पहुंचा था. वहां पुत्र को 19 वर्षीय सूरज प्रताप सिंह किचेन में बुलाकर गोली मार दी. किचेन से खोखा व पिस्टल भी बरामद हुआ था. इस मामले में सूरज प्रसाद सिंह को गिरफ्तार किया गया था. अनुसंधान में यह बात सामने आई कि दोनों युवक पिस्तौल से रिल्स बना रहे थे. थानाध्यक्ष ने कहा कि अवैध पिस्तौल का उपयोग करने व रखने में दोनों दोषी पाए गए हैं. एक की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है, दूसरा घायल युवक चंद्रकांत प्रसाद को भी गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है