बिहुल नदी में डूबकर युवक की मौत

थाना क्षेत्र के नौआबाखर पंचायत अंतर्गत वार्ड 3 धावघाट स्थित बिहुल नदी में डूबकर एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar Print | May 15, 2024 9:58 PM

घोघरडीहा . थाना क्षेत्र के नौआबाखर पंचायत अंतर्गत वार्ड 3 धावघाट स्थित बिहुल नदी में डूबकर एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान धावघाट निवासी पवितर यादव के पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई है. नौआबाखर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य इन्द्र नारायण यादव के अनुसार संतोष कुमार अन्य दिनों की तरह बुधवार को भी मवेशी चराने के लिए बधार में गया था. लौटने के दौरान गांव और बधार के बीच स्थित बिहुल नदी में संतोष नहाने लगा इसी क्रम में संतोष का पैर फिसलकर गहरे पानी में चला गया और वो नदी में डूबकर लापता हो गया. उसी के साथ मवेशी चराने गए अन्य चरवाहा ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. परिजनों ने इसकी सूचना अंचल अधिकारी शशांक सौरभ और थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा को दिया. ग्रामीणों के सहयोग से नदी में संतोष को ढूंढा गया. एक घंटे के खोजबीन और मशक्कत के बाद नदी में कुछ दूरी पर संतोष का शव मिला. तब तक पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. इधर संतोष के मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version