Madhubani News : संस्कृत स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य के निधन पर शोक
प्रखंड क्षेत्र स्थित छतौनी सत्यनारायण संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य आचार्य डॉ लंबोदर प्रतिहस्त का निधन से महाविद्यालय परिवार मर्माहत है.
बासोपट्टी. प्रखंड क्षेत्र स्थित छतौनी सत्यनारायण संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य आचार्य डॉ लंबोदर प्रतिहस्त का निधन से महाविद्यालय परिवार मर्माहत है. महाविद्यालय के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शोक सभा हुई. उन्होंने कहा कि संस्कृत महाविद्यालय एवं संस्कृत उच्च विद्यालय के स्थापना में उनका अहम योगदान था. उन्होंने संस्कृत शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित थे. उनके आकस्मिक निधन से पूरे समाज में शोक की लहर है. उनके निधन पर शोक प्रकट करने वालों में महाविद्यालय के सचिव सह पूर्व एमएलसी डॉ दिलीप कुमार चौधरी, दाता सदस्य डॉ रत्नेश्वर प्रसाद सिंह, प्रभारी प्रधानाचार्य नवीन कुमार, पूर्व प्रधानाचार्य जीवेशश्वर प्रतिहस्त, डॉ दायाकांत झा, रमेश झा, महेंद्र सिंह, आदित्य नाथ झा, मनोज कुमार सिंह, विष्णुदेव सिंह, श्याम यादव सहित कई लोगों ने श्रद्धांजलि दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
