Darbhanga News : जिला में खेल व खिलाड़ियों के लिए सदैव तत्पर : गोपालजी
तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का गुरुवार को समापन हो गया. दीप जलाकर स्थानीय सांसद गोपालजी ठाकुर ने अन्य अतिथियों के साथ इसका उद्घाटन किया.
दरभंगा. तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का गुरुवार को समापन हो गया. दीप जलाकर स्थानीय सांसद गोपालजी ठाकुर ने अन्य अतिथियों के साथ इसका उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि खेल व खिलाड़ियों के लिए वे सदैव तत्पर हैं. सरकार भी इस दिशा में गंभीर है. इस महोत्सव का उद्देश्य खेल भावना को विकसित कर खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करना है. ठाकुर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में खेल व खिलाड़ियों के समुचित विकास के लिए खेलो इंडिया और फिट इंडिया जैसी योजनाएं चलायी जा रही हैं. देश भर में आधुनिक सुविधायुक्त विश्वस्तरीय स्टेडियम एवं खेल अवसंरचना का निर्माण हो रहा है. आज देश की बेटियां भी विभिन्न खेलों में भारत का मान बढ़ा रही हैं. बता दें कि अंतिम दिन विभिन्न स्पर्धाओं का खिताबी भिड़ंत हुआ. इस अवसर पर विधायक मुरारी मोहन झा, विनय कुमार चौधरी, सुजीत कुमार, ईश्वर मंडल, जिला परिषद अध्यक्ष सीता देवी, खेल पदाधिकारी परिमल कुमार, दरभंगा पूर्वी भाजपा जिलाध्यक्ष विनय पासवान, पूर्व विधायक अमरनाथ गामी आदि मौजूद थे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से समारोह को संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
