Darbhanga News : विधायक के निरीक्षण में पीएचसी में ड्यूटी पर नहीं मिले चिकित्सक

विधायक राजेश कुमार मंडल उर्फ ईश्वर मंडल ने गुरुवार को स्थानीय पीएचसी का निरीक्षण किया.

By GAJENDRA KUMAR | December 25, 2025 10:33 PM

मनीगाछी. विधायक राजेश कुमार मंडल उर्फ ईश्वर मंडल ने गुरुवार को स्थानीय पीएचसी का निरीक्षण किया. इस दौरान न चिकित्सक ड्यूटी पर मौजूद थे और न ही एक भी मरीज मिले. अस्पताल में सुविधा का घोर अभाव दिखा. विधायक ने बताया कि सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग तथा जनता के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. संबंधित अधिकारियों से जवाब-तलब किया जायेगा. बताया कि जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाना सरकार की प्राथमिकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है