Madhubani News : विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन
बेहटा में आंबेडकर चौक के पास ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक का मंगलवार को विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ.
बेनीपट्टी. प्रखंड मुख्यालय के बेहटा में आंबेडकर चौक के पास ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक का मंगलवार को विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस दौरान सोनधारी राम, मलभोगीया देवी व सोनी देवी सहित तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडली की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव बेचन राम ने किया. कार्यक्रम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर राज्य कमेटी सदस्य प्रेम कुमार झा, मो. हबीब अंसारी व चंदन कुमार यादव सहित सभी उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की. राज्य कमेटी सदस्य ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सपनों की आजादी मिलने के बाद भी समाजवाद की जो कल्पना थी, वह धाराशायी हो रहा है. उसको बचाने के लिये छात्र, नौजवान, किसान व मजदूर को आगे आना होगा. केंद्र व राज्य की एनडीए सरकार कार्पोरेट घराना को मदद कर मजबूत करने में लगी है. ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी राज्य स्तर पर चुनाव लड़ने के लिये पूरी तरह तैयार है. सम्मेलन में बेनीपट्टी विधानसभा से ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक पार्टी के जिला महासचिव बेचन राम को सर्वसम्मति से उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया गया है. मौके पर राज्य कमेटी सदस्य मो. हबीब अंसारी, जिला महासचिव बेचन राम, चंदन कुमार यादव, जिला अध्यक्ष कुमार अवधेश, जिला सचिव गुरु मंडल, कुमा देवी, उपाध्यक्ष शीला देवी, अशेश्वर पासवान, विपत्ति देवी, बिलट पासवान व सोनी देवी सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
