Madhubani News : संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस
थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव में संदेहास्पद स्थिति में एक महिला की मौत हो गयी.
बासोपट्टी. थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव में संदेहास्पद स्थिति में एक महिला की मौत हो गयी. शनिवार की सुबह महिला की स्थिति गंभीर देख परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बासोपट्टी में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सक ने महिला की स्थिति नाजुक देख प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. उसकी पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के नरकटिया निवासी उमेश यादव के पत्नी दुखनी देवी (28 वर्ष) के रूप में हुई. महिला के मायके पक्ष के परिजनों ने महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. मायके पक्ष के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मामले की जांच की. मामले में एसआइ मुन्ना कुमार, प्रिया कुमारी दल बल के साथ मृतका के घर पहुंचकर जांच की, हालांकि घटना कैसे हुई इस संबंध में कोई कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि महिला पूर्व से बीमार थी. मिली जानकारी के अनुसार, मृतका के दो बच्चे भी हैं. इधर, महिला के मायके पक्ष से परिजनों ने पुलिस को अभी तक लिखित आवेदन नहीं दिया है. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर शनिवार की शाम पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. लिखित आवेदन मिलने पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
