Madhubani News : मौसम का बदला मिजाज, चौक-चौराहे पर सजने लगा गर्म कपड़ों का बाजार
मौसम का मिजाज बदलने लगा है. ठंड ने दस्तक दे दी है. सुबह शाम गर्म कपड़े की जरूरत महसूस होने लगी है.
मधुबनी.
मौसम का मिजाज बदलने लगा है. ठंड ने दस्तक दे दी है. सुबह शाम गर्म कपड़े की जरूरत महसूस होने लगी है. धीरे-धीरे ठंड बढ़ने का अनुमान है. तकरीबन 7 से 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा के चलते लोगों को आंशिक रूप से ठंड भी महसूस हो रहा है. रविवार को जिले का अधिकतम तापमान तकरीबन 27 डिग्री व न्यूनतम तापमान करीब 15 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. डॉक्टरों ने सलाह दी है कि बच्चे व अधिक उम्र के लोग धूप निकलने के बाद ही घर से निकलें. खासकर डायबिटीज व बीपी के मरीज को सचेत रहने की जरूरत है.लोगों ने शुरू किया गरम कपड़ा पहनना
बदलते मौसम के मद्देनजर कई लोग गर्म कपड़े पहनकर घर से बाहर निकले. सुबह जो लोग घर से निकले उनमें से अधिकतर लोगों ने गरम कपड़ा पहन रखा था. इधर, बाजारों व चौक चौराहे पर की रेडीमेड दुकानों पर रजाई, स्वेटर, कंबल, जैकेट मिलना शुरू हो गया है. दुकानदारों ने बताया कि दीपावली के बाद गर्म कपड़े का स्टॉक बाजार में पहुंच जाता है. ठंड में दस्तक दे दी है. अब गर्म कपड़ों का बाजार गर्म रहेगा.फसल बुवाई के लिए अनुकूल मौसम
मौसम के बदले मिजाज से जिले के किसान खुश नजर आ रहे हैं. वहीं आमलोगों में भी ठंड के आगमन से प्रसन्नता है. किसानों ने बताया कि मौसम के बदले मिजाज से खेतों में लगी कई फसलों को फायदा होगा. वहीं इस बार ठंड आने में भी देर हो रही थी. मौसम में बदलाव से लोगों को उम्मीद है कि अब धीरे-धीरे ठंड में वृद्धि होगी और यह फसलों के लिए अच्छी बात होगी. अगले दो से तीन दिनों तक मौसम साफ रहेगा. किसान धान की कटनी व दौनी कार्य को उच्च प्राथमिकता दे कर पूरा करने का प्रयास करें. पिछले माह बोयी गई मटर, राजमा, लहसून एवं सब्जियों वाली फसलें बैगन, टमाटर, मिर्च, पत्तागोभी एवं फूलगोभी में निकाई गुराई व आवश्यकतानुसार सिंचाई करें. सब्जियों में कीट व्याधि की निगरानी करें. रबी मक्का की बुआई करें. गेहूं की बुआई के लिए तापमान अनुकूल हो गया है. किसान भाई इसकी बुवाई शुरू करें. आलू व चना की बुआई के लिए अनुकूल मौसम है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
