Madhubani : ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत

जानकी एक्सप्रेस ट्रेन से अज्ञात 33 वर्षीय एक युवक के ट्रेन से कटकर मौत हो गयी.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | June 27, 2025 4:49 PM

खजौली . खजौली से राजनगर जाने वाली रेलवे लाइन एवं आउटर सिंगल के पहले इनरवा गुमटी के पास जानकी एक्सप्रेस ट्रेन से अज्ञात 33 वर्षीय एक युवक के ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. घटना की जानकारी रेलवे लाइन के किनारे धान की रोपनी कर रहे मजदूरों की नजर पड़ी. उसने आस पास के लोगों को जानकारी दी. सूचना स्थानीय थाना को भी दी गई. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेल पुलिस थाना जयनगर एवं खजौली रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को दिया. थानाध्यक्ष ने रेलवे लाइन के किनारे पड़े लाश को कब्जे में लेकर लाश को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल मधुबनी रेफर कर दिया. उन्होंने बताया कि लाश की पहचान नहीं हुई है. चौबीस घंटे के अंदर शव का पहचान नहीं होने पर दाह संस्कार करा दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है