Madhubani News : चोरी की बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार

लौकही थाने की पुलिस ने बुधवार को गश्ती के दौरान लौकही राजा चौक से चोरी की बाइक के साथ दो आरोपित को पकड़ा.

By GAJENDRA KUMAR | July 16, 2025 10:48 PM

फुलपरास. लौकही थाने की पुलिस ने बुधवार को गश्ती के दौरान लौकही राजा चौक से चोरी की बाइक के साथ दो आरोपित को पकड़ा. गिरफ्तार आरोपों की पहचान झहुरी निवासी विक्रम कुमार व अजय कुमार के रूप में हुई. लौकही थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा कि पुलिस गश्ती दल ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने कहा गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध थाना में शराब कांड का मामला दर्ज था. जिन्हें पुलिस टीम गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है