Madhubani News : 52 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

भारत - नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिपरौन कैंप के एसएसबी व पुलिस ने 52 किलो दो सौ ग्राम गांजे के साथ दो तस्कराें को पकड़ा.

By GAJENDRA KUMAR | November 15, 2025 9:42 PM

हरलाखी. भारत – नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिपरौन कैंप के एसएसबी व पुलिस ने 52 किलो दो सौ ग्राम गांजे के साथ दो तस्कराें को पकड़ा. दोनों की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के पिपरौन निवासी राजेश कुमार दास व सचिन कुमार दास के रूप में हुई. बेनीपट्टी एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि पिपरौन कैंप इंचार्ज इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार यादव को सूचना मिली कि नेपाल से तस्कर सिर पर गांजे की खेप लेकर आने वाले हैं. इसके बाद उन्होंने स्थानीय थाने की पुलिस को सूचना देकर नाका पार्टी की टीम गठन की. जिसमें एसएसबी अरुण कुमार सिंह, कुलबंत सिंह, सुखदेव विश्वास, विजय कुमार यादव, रवि कुमार, शुभंकर, अमित व थाने से एसआई शम्भू पासवान, एएसआई संतोष कुमार सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ नाका पार्टी भारतीय क्षेत्र कमला नहर पहुंची. जहां नेपाल से सिर पर गांजा का पैकेट लेकर आ रहे दोनों तस्कर भागने का प्रयास किया, लेकिन एसएसबी व पुलिस की टीम ने खदेड़ कर दोनों तस्करों को पकड़ लिया. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि गिरफ्तार दोनों तस्कर को जेल भेज दिया..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है