Madhubani : सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी

बाजार स्थित मंगती हटिया के समीप मंगलवार की दोपहर सड़क हादसा में दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | July 29, 2025 5:42 PM

खजौली . बाजार स्थित मंगती हटिया के समीप मंगलवार की दोपहर सड़क हादसा में दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसमें एक व्यक्ति साईकिल सवार सरावे गांव निवासी रामअवतार पासवान एवं दूसरा व्यक्ति बाइक सवार तारापट्टी गांव निवासी रमेश पासवान है. स्थानीय लोगों की मदद से दोनो जख्मियों को बेहोशी अवस्था में सीएचसी पहुंचाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार एक अनियांत्रित बाइक सवार ने दोनों व्यक्ति को ठोर मारकर फरार हो गया. रामअवतार पासवान खजौली बाजार से घर जा रहा था. वहीं तारापट्टी के रमेश पासवान खजौली रैक प्वांइट से घर जा रहा था. राम अवतार पासवान को दाहिना हाथ और दाहिना पैर में काफी जख्म है. सूचना पर पहुंचे प्रशिक्षु दरोगा प्रीतम कुमार ने सीएचसी पहुंचकर घटना की जायजा लिया. कहा कि फर्द बयान पर केस दर्ज होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है