Madhubani News : बिजली चोरी मामले में दो भाइयों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
बिजली चोरी के दो अलग-अलग मामलों में प्रदीप कामत और उनके भाई अशोक कामत तथा अमन कुमार कामत के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है.
By GAJENDRA KUMAR |
July 12, 2025 9:57 PM
...
झंझारपुर. विद्युत विभाग ने अररिया संग्राम थाना क्षेत्र के नवानी गांव में बिजली चोरी के दो अलग-अलग मामलों में प्रदीप कामत और उनके भाई अशोक कामत तथा अमन कुमार कामत के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्रदीप कामत के आवासीय परिसर में उनका पुराना मीटर गायब था और वे अपने भाई अशोक कामत के कनेक्शन से अवैध रुप से बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे. इस मामले में विभाग को लगभग 41,331 रुपये का नुकसान हुआ. इसके अतिरिक्त, प्रदीप कामत के व्यावसायिक परिसर में भी जांच की गई. बकाया होने के कारण उनका कनेक्शन पहले ही काट दिया गया था, लेकिन वह अवैध रुप से अपने भाई अमन कुमार कामत के कनेक्शन से बिजली का उपयोग कर रहे थे, जिससे विभाग को 17,377 रुपये का नुकसान हुआ. थानाध्यक्ष बलबंत कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है