Madhubani News : दो बाइक में आमने-सामने की टक्कर, दो लोग जख्मी
प्रखंड कार्यालय के पास मंगलवार की सुबह बेनीपट्टी-उमगांव मुख्य सड़क पर दो बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गयी.
बेनीपट्टी. प्रखंड कार्यालय के पास मंगलवार की सुबह बेनीपट्टी-उमगांव मुख्य सड़क पर दो बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गयी. जिसमें बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायलों की पहचान खिरहर थाना के जिरौल गांव निवासी अवधेश ठाकुर के पुत्र कृष्णा ठाकुर और बेनीपट्टी थाना के बिरौली गांव निवासी हीरा पासवान के पुत्र पंकज पासवान के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार घायल पंकज रघेपुरा स्थित ससुराल से बेनीपट्टी के बिरौली गांव स्थित अपना घर लौट रहा था. वहीं बेनीपट्टी की ओर कृष्णा ठाकुर ऑनलाइन डिलेवरी के कार्य के लिये अपने गांव से बेनीपट्टी आ रहा था. इसी दौरान प्रखंड कार्यालय के पास बौरहर-बेनीपट्टी मुख्य सड़क पर दोनों बाइक अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गये और दोनों बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इधर, घटना होते ही कुछ ही देर में आसपास के लोगो की भीड़ जुट गई. जहां दोनों घायल को उठाकर ऑटो से अनुमंडलीय अस्पताल भेजवाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये उसे सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया गया. बेनीपट्टी थानाध्यक्ष शिव शरण साह ने कहा कि इस संबंध में कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
