Madhubani News : नीलाम पत्र के अभिलेखों व पंजियों के संधारण के लिए मिला प्रशिक्षण

जिलाधिकारी आनंद शर्मा के निदेश के आलोक में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभाकक्ष में शुक्रवार को अपर समाहर्त्ता, आपदा प्रबंधन, संतोष कुमार एवं नगर आयुक्त, नगर निगम, उमेश कुमार भारती द्वारा संयुक्त रूप से नीलाम पत्र के अभिलेखों व पंजियों के संधारण संबंधी प्रशिक्षण दिया गया.

By GAJENDRA KUMAR | November 28, 2025 10:06 PM

मधुबनी. जिलाधिकारी आनंद शर्मा के निदेश के आलोक में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभाकक्ष में शुक्रवार को अपर समाहर्त्ता, आपदा प्रबंधन, संतोष कुमार एवं नगर आयुक्त, नगर निगम, उमेश कुमार भारती द्वारा संयुक्त रूप से नीलाम पत्र के अभिलेखों व पंजियों के संधारण संबंधी प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में नगर आयुक्त उमेश कुमार भारती ने सर्टिफिकेट का अर्थ, सर्टिफिकेट वाद फाइल, अभिलेख खोलते हुए विवरणी दर्ज करने, धारा-7 के तहत नोटिस निर्गत करने, धारा-10 के तहत सुनवाई और दायित्व निर्धारण करने, धारा-18 के तहत कुर्की एवं नीलामी करने सहित अन्य धाराओं एवं नियमों के संबंध में विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया. जिले के सभी जिला स्तरीय विभाग, जिला पंचायती राज, जिला कल्याण कार्यालय, जिला शिक्षा कार्यालय, डीआरडीए, जिला सहकारिता कार्यालय, जिला आपूर्ति कार्यालय, जिला योजना कार्यालय, जिला परिवहन कार्यालय, जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय, सामान्य शाखा, जिला विकास शाखा, जिला खेल कार्यालय, जिला कोषागार, सामाजिक सुरक्षा कोषांग व जिला कृषि कार्यालय के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. इससे नीलामपत्र वादों के निष्पादन में काफी तेजी आएगी. इस अवसर पर अपर समाहर्ता मुकेश रंजन, प्रभारी पदाधिकारी नीलाम पत्र शाखा, बिरजू दास सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है