Madhubani News : सरिया चोरी मामले में तीन युवक धराये

थाना क्षेत्र के भरिया विशनपुर गांव के एक हार्डवेयर दुकान से 230 पीस सरिया चोरी मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

By GAJENDRA KUMAR | November 22, 2025 10:20 PM

राजनगर. थाना क्षेत्र के भरिया विशनपुर गांव के एक हार्डवेयर दुकान से 230 पीस सरिया चोरी मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी में कन्हैया कुमार मुखिया , शंकर साव दोनो साकिन तेतराहा थाना पंडौल एवं गोविंद मुखिया हाटी मोहनपुरथाना पंडौल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. साथ ही चोरी हुए सरिया को भी बरामद कर लिया गया. मंगलवार की रात 230 पीस सरिया चोरी कर लिया गया था. इस संबंध में दुकानदार टिंकू कुमार ने राजनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि रांटी राजनगर सड़क पर भरिया विशनपुर स्थित न्यू आसरा प्राइजेज नामक दुकान से मंगलवार कि रात चोरों ने 12 एमएम के 30 बंडल यानी 150 पीस व 10 एमएम के 10 बंडल यानी 80 पीस कुल 230 पीस सरिया (मूल्य 1,20,000रुपये) की चोरी कर ली थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है