Madhubani News : चयनित शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

बीआरसी भवन के सभागार में प्रखंड क्षेत्र के 40 से अधिक चयनित शिक्षकों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण मंगलवार से प्रारंभ हुआ.

By GAJENDRA KUMAR | November 18, 2025 9:56 PM

बिस्फी. बीआरसी भवन के सभागार में प्रखंड क्षेत्र के 40 से अधिक चयनित शिक्षकों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण मंगलवार से प्रारंभ हुआ. इसकी शुरुआत बीपीआरओ सह बीइओ शेखर कुमार ने की. इस दौरान प्रशिक्षण में शामिल शिक्षकों को समावेशी शिक्षा अंतर्गत गंभीर, अति गंभीर, दिव्यांग बच्चों के प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी दी गई. इस दौरान शिक्षकों को दिव्यांग बच्चों को समझने तथा उनकी क्षमता व समाज के अनुरूप उन्हें शिक्षा देने की जानकारी दी जाएगी. प्रशिक्षक अश्विनी कुमार एवं सचिन कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को दिव्यांग बच्चों के शिक्षण के लिए प्रशिक्षित किया गया. मौके पर शिक्षक अशोक कुमार साहू, सविता खातून, आरती कुमारी, पुनीता कुमारी, रीता कुमारी, नीतू कुमारी, नगीना परवीन, बिना कुमारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है