Madhubani News : चोरी के सामान के साथ तीन गिरफ्तार

राजनगर में न्यू आसरा इंटराप्रइजेज की दुकान में पिछले 18 नवंबर को शटर तोड़कर भवन निर्माण में उपयोग में वाली सरिया की चोरी कर ली गयी थी.

By GAJENDRA KUMAR | November 23, 2025 9:57 PM

मधुबनी. राजनगर में न्यू आसरा इंटराप्रइजेज की दुकान में पिछले 18 नवंबर को शटर तोड़कर भवन निर्माण में उपयोग में वाली सरिया की चोरी कर ली गयी थी. टिंकू कुमार के दिये आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 के नेतृत्व में मामले के उद्भेदन के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था. एसआइटी बिना किसी विलंब के त्वरित कार्रवाई शुरू की. एसआईटी टीम ने तकनीकी एवं मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर गहन छानबीन करते हुए चोरी के सामान को बरामद कर लिया. इस चोरी मामले में शामिल तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता कार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में शंकर साव, कन्हैया कुमार मुखिया एवं गोविंद कुमार मुखिया शामिल हैं. जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. आरोपियों के पास से एक मैजिक पिकअप, 12 एमएम लोहे का सरिया 150 पीस,10 एमएम लोहे का सरिया 5 पीस, तीन मोबाइल बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है