Madhubani News :जयनगर में पेट्रोल पंप कर्मी से 8.5 लाख लूट मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार

जयनगर थाना क्षेत्र के कमला पुल के पास बीते सोमवार को पेट्रोल पंप कर्मियों से हुई 8.5 लाख रुपये लूट की घटना कर भाग रहे 3 अपराधियों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया.

By GAJENDRA KUMAR | November 25, 2025 10:27 PM

मधुबनी. जयनगर थाना क्षेत्र के कमला पुल के पास बीते सोमवार को पेट्रोल पंप कर्मियों से हुई 8.5 लाख रुपये लूट की घटना कर भाग रहे 3 अपराधियों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. एसपी ने कहा है कि बीते सोमवार को जयनगर थाना क्षेत्र के कमला पुल के पास एक व्यक्ति से दो मोटरसाइकिल पर सवार 5 अपराधियों ने 8.5 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था. घटना की सूचना मिलते ही जयनगर थाने की पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची तो पता चला कि सभी अपराधी लूट की घटना को अंजाम देकर नेपाल की ओर भागे हैं. उनका पीछा जयनगर थाने की पुलिस ने की. लूट की घटना में शामिल 3 अपराधियों को जयनगर एवं नेपाल पुलिस द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया. उन अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. उनके पास से डेढ़ लाख रुपए की बरामद की गई है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयनगर ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है. एफएसएल एवं डीआयू की टीम जांच कर रही है. पुलिस घटना के सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है