Madhubani : जयनगर में आज दिनभर नहीं रहेगी बिजली

शहर में बुधवार 30 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | July 29, 2025 5:47 PM

जयनगर . शहर में बुधवार 30 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. बिजली कटौती आवश्यक तकनीकी कार्य के लिए की जा रही है. इस दौरान 5 एमभीए के ट्रांसफार्मर को हटाकर 10 एमभीए क्षमता का नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा. यह कार्य जयनगर टाउन फीडर के अंतर्गत किया जाएगा. जिसका उद्देश्य विद्युत आपूर्ति की क्षमता और गुणवत्ता में सुधार लाना है. इस कारण जयनगर का संपूर्ण शहरी क्षेत्र, बांध क्षेत्र, ईनरवा एवं हनुमान नगर फीडर से जुड़े सभी उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह इस अवधि के दौरान आवश्यक तैयारी रखें. सहयोग करें. बिजली विभाग ने यह भी आश्वासन दिया है कि निर्धारित समय पर कार्य पूरा कर लिया जाएगा. ताकि उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशानी न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है