Madhubani News : भारतीय एकता के पैगाम के लिए शिक्षक रवाना
प्रखंड क्षेत्र की उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सिंगिया में कार्यरत शिक्षक हिमांशु कुमार सिक्किम सोलो यात्रा के लिए रवाना हुए.
बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र की उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सिंगिया में कार्यरत शिक्षक हिमांशु कुमार सिक्किम सोलो यात्रा के लिए रवाना हुध्. उनकी यह यात्रा भारतीय एकता के पैगाम के लिए है. विद्यालय प्रधानाध्यापक डॉ कौशलेंद्र ने इसे विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय कहा. विद्यालय परिवार ने उनकी दो पहिया वाहन से सिक्किम यात्रा के लिए अपनी खुशी जाहिर कर विदा किया. विद्यालय प्रधानाध्यापक डॉ कौशलेंद्र ने शिक्षक के इस यात्रा को शैक्षणिक सामाजिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मानते हुए सभा कक्ष में विद्यालय परिवार की ओर से एक गोष्ठी आयोजित की. उन्होंने इस यात्रा का थीम “विविधता में एकता ” दिया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. भारतीय तिरंगे के तले एकता का संदेश भरे नारे के साथ विद्यालय परिवार ने मंगलमय यात्रा की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
