Madhubani News : कंटेनर व बाइक की टक्कर में शिक्षक की मौत
थाना क्षेत्र के एनएच 27 चनौरागंज धर्मकांटा के समीप ट्रक व बाइक में टक्कर हो गयी. जिससे घटनास्थल पर ही शिक्षक की मौत हो गयी.
झंझारपुर. थाना क्षेत्र के एनएच 27 चनौरागंज धर्मकांटा के समीप ट्रक व बाइक में टक्कर हो गयी. जिससे घटनास्थल पर ही शिक्षक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान खड़ौआ निवासी 45 वर्षीय विजय ठाकुर के रूप में हुई, हालांकि घटना के बाद पुलिस उन्हें उठाकर झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि वह अपने गांव अररिया संग्राम थाना के खड़ौआ की ओर से झंझारपुर अनुमंडल कार्यालय आ रहे थे. पुलिस ने बताया कि चनौरागंज धर्मकांटा के पास एनएच 27 में बने गढ्ढे में बाइक के जाने से संतुलन बिगड़ गया. फिर कंटेनर से टकरा कर ट्रक के अंदर चला गया. जिसे पुलिस के पहुंचने पर कंटेनर से निकाला गया. पुलिस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि विजय ठाकुर मध्य विद्यालय खड़ौआ में शिक्षक थे. जिनका प्रतिनियोजन अनुमंडल कार्यालय में था. उनकी पत्नी अनीता कुमारी भी शिक्षिका हैं. शव की शिनाख्त होने के बाद अनुमंडल अस्पताल में परिजनों एवं दर्जनों शिक्षक अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. उनकी पत्नी अनिता कुमारी चीत्कार मार रो रही थी. झंझारपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष बिहार आलम ने कहा कि शव पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया. इसके बाद कंटेनर को जब्त कर थाना लाया गया. कंटेनर ्क चालक द खलासी फरार बताया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
