Madhubani News : इवीएम डिस्पैच केंद्र व मतगणना केंद्रों पर खुला सुधा का काउंटर

बिहार विधानसभा चुनाव में जिला के विधानसभा बार डिस्पैच सेंटरों एवं मतगणना केंद्र पर सुधा प्रोडक्ट का काउंटर खोलने का निर्देश दिया था.

By GAJENDRA KUMAR | November 9, 2025 9:40 PM

मधुबनी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम आनंद शर्मा ने सुधा के उप प्रबंधक सह प्रभारी पदाधिकारी विभव प्रकाश सिंह को पत्र भेजकर बिहार विधानसभा चुनाव में जिला के विधानसभा बार डिस्पैच सेंटरों एवं मतगणना केंद्र पर सुधा प्रोडक्ट का काउंटर खोलने का निर्देश दिया था. इस संबंध में सुधा डेयरी के प्रबंधक श्री सिंह ने कहा कि डिस्पैच केंद्र एवं संग्रहण केंद्र पर कर्मियों को स-शुल्क खान-पान की व्यवस्था करने के विभाग के निर्देश के आलोक में 10 विधानसभा के साथ डिस्पैच सेंटर एवं आरके कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर सुधा का काउंटर खोला गया है. जिसमें हरलाखी एवं बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र का पोलिंग पार्टी का डिस्पैच सेंटर कालिदास विद्यापति साइंस कॉलेज उच्चैठ, खजौली विधानसभा का प्लस टू उच्च विद्यालय जयनगर, बाबूबरही एवं राजनगर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र का आरएन कॉलेज पंडौल, बिस्फी विधानसभा का वाटसन उच्च विद्यालय मधुबनी, मधुबनी विधानसभा क्षेत्र का कामेश्वर प्लस टू उच्च विद्यालय पंडौल, झंझारपुर विधानसभा का केजरीवाल प्लस टू उच्च विद्यालय झंझारपुर, फुलपरास एवं लौकहा विधानसभा का श्री कृष्णा आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय सिसवाबरही फुलपरास में सुधा प्रोडक्ट का काउंटर खोला गया है. जहां स-शुल्क सुधा प्रोडक्ट प्राप्त होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है