Madhubani News : नरकटिया चौक पर हाइवा से कुचलकर छात्रा की मौत
प्रखंड मुख्यालय स्थित नरकटिया चौक पर हाइवा से कुचलकर साइकिल सवार एक लड़की की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
राजनगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित नरकटिया चौक पर हाइवा से कुचलकर साइकिल सवार एक लड़की की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतिका बिसनपुर गांव के दक्षिण टोल वार्ड 6 निवासी सुरेश यादव की 15 वर्षीय पुत्री रागिनी कुमारी बताया गया है. मृतिका नौ वीं कक्षा की छात्रा थी. वह राजनगर से कोचिंग से पढ़कर अपने घर बिसनपुर जा रही थी. मिली जानकारी के अनुसार राजनगर से रामपट्टी की ओर एक हाइवा ट्रक जा रहा था. नरकटिया चौक पार कर हाइवा जैसे ही रामपट्टी की ओर आगे बढ़ा, उसी समय नरकटिया चौक पार कर साइकिल सवार मृतिका रागिनी कुमारी भी गुजर रही थीं. कम चौड़ी सड़क पर टेंपो पहले से खड़ी थी. संकीर्ण सड़क पर खड़ा टेम्पों औऱ उसी दौरान हाइवा के गुजरने के दौरान संतुलन बिगड़ने के कारण साइकिल सवार मृतिका रागिनी कुमारी सड़क पर गिर गयी. हाइवा के चक्का तले दब गई. घटना के बाद सड़क पर खड़ा टेंपो लेकर चालक भाग गया. वही हाइवा चालक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना स्थल पर भरिया बिसनपुर पंचायत के मुखिया अनिरुद्ध यादव, समाजसेवी कुंदन यादव, उप प्रमुख गोपाल धिरसरिया, समाजसेवी प्रमोद कुमार सर्राफ सहित अन्य लोगो ने पहुंचकर राजनगर थानाध्यक्ष चंद्रकिशोर टुड्डू से वार्ता कर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की आश्वासन पर लाश को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
