Madhubani News : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया गया ताजिया मिलान
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से मुहर्रम पर्व के दौरान ताजिया जुलूस श्रद्धा के साथ निकाला गया, जो पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ.
झंझारपुर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से मुहर्रम पर्व के दौरान ताजिया जुलूस श्रद्धा के साथ निकाला गया, जो पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. इस दौरान प्रशासनिक स्तर पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. एसडीएम कुमार गौरव, बीडीओ अभिलाषा पाठक, प्रशांत कुमार झा, झंझारपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, संग्राम थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष बलवंत कुमार दल-बल के मुस्तैद दिखे. ताजिया जुलूस निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ही निकाली गयी. बिना लाइसेंस के ताजिया जुलूस पर सख्त निगरानी रखी जा रही. विधि-व्यवस्था भंग करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिये गये थे. संग्राम, रूपाली, रैयाम, चनौरागंज, नगर परिषद के कन्हौली आदि जगहों पर हजारों की भीड़ ने ताजिया मिलान व युवकों ने लाठी से करतब दिखाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
